savaar meaning in braj
सवार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वह जो घोड़े, गाड़ी या किसी वाहन पर चढ़ा हो ; घुड़सवार सैनिक
सवार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a rider, horseman
- person sitting in or on a carriage/vehicle
सवार के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो घोड़े पर चढ़ा हो, अश्वारोही
- अश्वारोही सैनिक, रिसाले का सिपाही
- वह जो किसी चीज, हाथी, घोड़ा, ऊँट यान आदि पर चढ़ा हो
- घुड़सवार सिपही
विशेषण
- किसी चीज पर चढ़ा या बैठा हूआ, जैसे,— वे गाड़ी पर सवार होकर घूमने निकलते हैं
- नशे में मस्त या मतवाला
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रभात, सुबह, भोर
- शीघ्र
सवार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- चढ़ने वाला व्यक्ति
सवार के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़ा, हाथी, ऊँट आदि पर चढ़ा हुआ व्यक्ति, आरोही
सवार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़ा, यान, वाहन आदि पर चढ़कर जाने वाला, आरोही
सवार के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- घुड़सवार; जो किसी पशु या वाहन पर चढ़ा हो, दे. 'असवार'
सवार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा