savikalp meaning in english

सविकल्प

सविकल्प के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सविकल्प के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • possessing variation or admitting of distinctions or alternatives/options, differentiated

सविकल्प के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें किसी प्रकार का विकल्प हो, विकल्प सहित, ऐच्छिक, इच्छानुकूल
  • जो किसी विषय के दोनों पक्षों या मतों आदि को कुछ निर्णय न कर सकने के कारण मानता हो
  • जिसके विषय में कोई सन्देह हो, संदेहयुक्त, संदिग्ध
  • जो विकल्प या अंतर ( ज्ञाता और ज्ञेय में) मानता हो, वेदांत में ज्ञाता और ज्ञेय के भेद का ज्ञान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेदांत के अनुसार ज्ञात और ज्ञेय के भेद का ज्ञान
  • दो प्रकार की समाधियों में से एक प्रकार की समाधि, वह समाधि जो किसी आलंबन की सहायता से होती है

सविकल्प के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा