सयान

सयान के अर्थ :

सयान के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'सयानापन'

    उदाहरण
    . आई गौने कालि ही, सीखी कहा सयान । अब ही तै रूसन लगी, अब ही तै पछितान ।


संस्कृत ; विशेषण

  • ज्ञानवान् , कुशल , चतुर , जिसे जानकारी हो , चालाक

    उदाहरण
    . सोइ सयान जो परधन हारी । जो कर दंभ सो बड़ आचारी ।

सयान के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • युवा

सयान के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बड़ा, समझदार

सयान के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • चतुर, समझदार

सयान के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • वयस्क , वयः प्राप्त ; चतुर , निपुण , चालाक
  • बुद्धिमत्ता, चतुरता , सयानापन

    उदाहरण
    . कहि ठाकुर जौ पं चली तुम बाहर कौन सयान कहावत है ।

सयान के मगही अर्थ

सयाना

  • दे. 'सेआन'; 'सेआना'

सयान के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • सेज

Noun, Obsolete

  • bed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा