सयाना

सयाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - स्याना

सयाना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चतुर , निपुण , प्रवीण ; बड़ा , बूढ़ा

सयाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • grown up
  • see सयाना
  • clever
  • cunning

सयाना के हिंदी अर्थ

सियाना, स्याना

विशेषण

  • चतुर, बुद्धिमान्, होशियार, जैसे,—(क) तुम स्याने होकर ऐसी बातें करते हो, (ख) वे बड़े स्याने हैं; उनके आगे तुम्हारी दाल नहीं गलने की
  • अभिमंत्रक
  • चालाक, काइयाँ, धूर्त, जैसे,—उसे तुम कम मत समझो; वह बड़ा स्याना हो
  • पूरी अवस्था को पहुँचा हुआ या जो बाल्यावस्था पार करके जवान हो चुका हो
  • दूरदर्शी; विवेकवान
  • कंजूस, चालाक, समझदार, होशियार, चतुर, बुद्धिमान्जो, धूर्त, चालाक, कपटी, वयस्क, प्रौढ़, विवेकवान, बाल्यावस्था पार करके युवक या वयस्क हो चला हो
  • जो अब बालक न हो, बड़ा, वयस्क, बालिग, जैसे,— (क) जब लड़का स्याना हो जाय, तब उसका ब्याह करना चाहिए, (ख) ज्यों ज्यों वह स्याना हो रहा है, त्यों त्यों बिगड़ रहा है
  • चतुराई से काम करने वाला
  • धूर्त; चालाक; कपटी
  • बुद्धिमान; चतुर; होशियार
  • वयस्क; प्रौढ़
  • पूरी अवस्था को पहुँचा हुआ या जो बाल्यावस्था पार करके जवान हो चुका हो
  • अधिक अवस्थावाला, वयस्क, जैसे,—अब तुम लड़के नहीं हो; सयाने हुए

    उदाहरण
    . भली बुद्धि तेरै जिय उपजी, बड़ी बैस अब भई सयानी । सूर॰, १० ।३६५ ।

  • चतुराई से काम करने वाला
  • बुद्धिमान्, चतुर, होशियार

    उदाहरण
    . और काहि बिधि करौं तुमहिं तै कौन सयानो ।

  • चालाक, धूर्त
  • जो वाल्यावस्था पार करके यवक या वयस्क हो चला हो, जैसे-अब तुम लड़के नहीं हो, सयाने हुए
  • बुद्धिमान्, समझदार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाड़-फूँक करने वाला व्यक्ति
  • झाड़-फूँक करने वाला व्यक्ति
  • बड़ा बूढ़ा, वृद्ध पुरुष
  • वह जो झाड़- फूँक करता हो, जंतर मंतर करनेवाला, ओझा
  • चिकित्सक, हकीम
  • गाँव का मुखिया, नंबरदार

सयाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सयाना के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • समझदार, चतुर. 2. प्रौढ़ अवस्था का. 3. बुद्धिमान 4. चालाक, धूर्त. 5. झाड़-फूँक करने वाला

सयाना के मगही अर्थ

सेआना

  • दे. 'सेआन'; 'सेआना'

  • वयस्क, जो बालक न हो; समझदार, होशियार, धूर्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा