सेही

सेही के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सेही के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक काँटेदार जीव, जो जमीन में माँद बनाकर रहती है

सेही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a hedge-hog

सेही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोमड़ी के आकार का एक जंतु जिसकी पीठ पर कड़े और नूकीले काँटे होते हैं , साही , खारपुश्त

    विशेष
    . क्रुद्ध होने पर यह जंतु काँटों को खड़े कर लेता है और इनसे चोट करता है । लंबाई में ये काँटे एक बालिश्य तक होते हैं ।

    उदाहरण
    . सेही सियाल लंगूर बहु कुड कदंम भरि तर रहिय । पिप्षे सु जीव कवि चंद नें तुच्छ नाम चौपद कहिय ।

सेही के बघेली अर्थ

अव्यय

  • से, लिए, कारण, वजह

सेही के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक काँटेदार जंगली जंतु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा