सेम

सेम के अर्थ :

सेम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक लता और उसकी फली जो तरकारी के काम आती है

विशेषण

  • कम पकी हुई ईंट

सेम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • bean, kidney-bean (name of a particular vegetable)

सेम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की फली जिसका उपयोग तरकारी बनाने में होता है; शिंबी

    विशेष
    . इसकी लता लिपटती हुई बढ़ती है । पत्ते एक एक सींके पर तीन तीन रहते हैं और वे पान के आकार के होते हैं । सेम सफेद, हरी, मजंटा आदि कई रंगों की होती है । फलियाँ लंबी, चिपटी और कुछ टेढ़ी होती हैं । ���ह हिंदुस्तान में प्रायः सर्वत्र बोई जाती है । वैद्यक में सेम मधुर, शीतल, भारी, कसैली, बलकारी, वातकारक, दाहजनक, दीपन तथा पित्त और कफ का नाश करनेवाली मानी गई है ।

सेम के अवधी अर्थ

सेमि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रसिद्ध तरकारी

सेम के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक तरह की फली जिसकी सब्जी बनती है

    उदाहरण
    . ता मुख सेम पात क्यों परसत, जा मुख खा सू० १०/३८२६/४६७

सेम के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • नमी, सिमसिम, तरी

सेम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सेम की फली, एक सब्ज।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा