सेना

सेना के अर्थ :

सेना के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रण शिक्षा प्राप्त सशत्र व्यक्तियों का दल, फौज

सकर्मक क्रिया

  • पालना

सेना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • army, military
  • horde

सेना के हिंदी अर्थ

सैना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युद्ध की शिक्षा पाए हुए और अस्त्र- शस्त्र से सजे मनुष्यों का बड़ा समूह , सिपाहियों का गरोह , फौज , पलटन

    विशेष
    . भारतीय युद्धकला में सेना के चार अंग माने जाते थे— पदाति, अश्व, गज और रथ । इन अंगों से पूर्ण समूह सेना कहलाता था । सैनिकों या सिपाहियों को समय पर वेतन देने की व्यवस्था आजकल के समान ही थी । यह वेतन कुछ तो भत्ते या अनाज के रूप में दिया जाता था और कुछ नकज । महाभारत के सभापर्व में नारद ने युधिष्ठिर को उपदेश दिया है कि 'कच्चिद्बल्स्य भक्तं च वेतनं च यथोचितम् । सम्प्रा- प्तकाले दतव्यं ददासि न विकर्षसि' । चतुरंग दल के अतिरिक्त सेना के और विभाग होते थे—विष्टि, नौका, चर और देशिक । सब प्रकार के सामान लादने और पहुँचाने का प्रबंध 'विष्टि' कहलाता था । 'नौका' का भी लड़ाई में काम पड़ता था । 'चरों' के द्वारा प्रतिपक्ष के समाचार मिलते थे । 'देशिक' स्थानीय सहायक हुआ करते थे जो अपने स्थान पर पहुँचने पर सहायता पहुँचाया करते थे । सेना के छोटे छोटे दलों को 'गुल्म' कहते थे ।

  • भाला , बरछी , शक्ति , साँग
  • इंद्र का वज्र
  • इंद्राणी
  • वर्तमान अवसर्पिणी के तीसरे अर्हत् शंभव की माता का नाम (जन)
  • एक उपाधि जो पहले अधिकतर वेश्याओं के नामों में लगी रहती थी , जैसे,—वसंतसेना
  • सेना की छोटी टुकड़ी जिसमें ३ हाथी, ३ रथ, ९ अश्व और , १५ पदाति रहते हैं (को॰)
  • युद्ध हेतु प्रशिक्षित और अस्त्र-शस्त्र से सजे हुए सैनिकों या सिपाहियों का समूह

    उदाहरण
    . भारतीय सेना ने शत्रुओं के छक्के छुड़ा दिए ।

  • युद्ध कौशल से संपन्न सशस्त्र व्यक्तियों का दल
  • विशेष कार्य हेतु संगठित दल
  • वाहिनी
  • फ़ौज
  • किसी विशिष्ट उद्देश्य या कार्य की सिद्धि के लिए संघटित किया हुआ कोई बड़ा दल या समूह, जैसे-बालसेना, मुक्ति सेना, वानर सेना आदि
  • युद्ध के लिए सिखाये हुए और अस्त्र-शस्त्र से सजे हुए सैनिकों या सिपाहियों का बड़ा दल या समूह, फौज, पलटन (आर्मी)
  • शुष्क जलवायु में उगने वाला एक झाड़ जिसकी पत्तियों का उपयोग कब्ज, यकृत एवं पेट संबंधी रोगों आदि में किया जाता है

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • सेवा करना , खिदमत करना , किसी को आराम देना या उसका काम करना , नौकरी बजाना , टहल करना

    उदाहरण
    . सेइय ऐसे स्वामि को जो राखै निज मान ।

  • आराधना करना , पूजना , उपासना करना

    उदाहरण
    . तातें सेइय श्री जदुराई । . सेवत सुलभ उदार कल्पतरु पारबतीपति परम सुजान ।

  • नियम- पूर्वक व्यवहार करना , काम में लाना , इस्तेमाल करना , नियम के साथ खाना पीना या लगाना

    उदाहरण
    . निपट लजीली नवल तिय बहँकि बारुनी सेइ । त्योंत्यों अति मीठी लगै ज्यों ज्यों ढीठो देइ । . आसव सेइ सिखाए सखीन के सुंदरि मंदिर में सुख सोवै ।

  • किसी स्थान को लगातार न छोड़ना , पड़ा रहना , निरंतर वास करना , जैसे,—चारपाई सेना, कोठरी सेना, तीर्थ सेना

    उदाहरण
    . उत्तम थल सेवैं सुजन, नीच नीच के बंस । सेवत गीध मसान की, मानरोवर हंस । . सोइय सहित सनेह देह भरि कामधेनु कलि कासी ।

  • लिए बैठे रहना , दूर न करना , जैसे,—फोड़ा सेना
  • मादा चिड़िया का गरमी पहुँचाने के लिये अपने अंड़ों पर बैठना
  • अंडे को विकसित करने के लिए पक्षी द्वारा अंडे पर बैठकर उसे गर्मी पहुँचाना

    उदाहरण
    . उस कमरे में मुर्गियाँ अंडे से रही हैं ।

  • आराधना या उपासना करना

    उदाहरण
    . गाँव के लोग नवरात्रि के दिनों में रात भर देवी सेते हैं ।

  • सेवा टहल करना

    उदाहरण
    . अभी मुझे दिन-रात मालकिन के मंदबुद्धि बच्चे को सेना पड़ता है ।

सेना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सेना से संबंधित मुहावरे

सेना के अंगिका अर्थ

सैना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सेना

सेना के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फौज

सेना के गढ़वाली अर्थ

सैना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अस्त्र-शस्त्रों से युक्त और युद्ध के लिये प्रशिक्षित सदैव तैयार सैनिकों का दल, फौज, वाहिनी

Noun, Feminine

  • army, trained troops or soldiers equipped with arms and ammunition, a body of forces.

सेना के ब्रज अर्थ

सैना

स्त्रीलिंग

  • फौज , सैनिक दल

    उदाहरण
    . कोटि छ्यानबै नृप सेना सब जरासंध बंध छोरे ।

सेना के मगही अर्थ

सैना

अरबी ; संज्ञा

  • सैनिक शिक्षा प्राप्त अस्त्र-शस्त्र आदि से सज्जित मनुष्यों का बड़ा समूह, सेना, फौज

सेना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • योद्धाक दल, फओज

Noun

  • army.

सेना के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फौज, पलटन, बहुत बड़ा दल या झुण्ड।

अन्य भारतीय भाषाओं में सेना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सैना - ਸੈਨਾ

गुजराती अर्थ :

सेना - સેના

उर्दू अर्थ :

फ़ौज (लश्कर) - فوج‏، لشکر

कोंकणी अर्थ :

सैन्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा