सेंधा

सेंधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सेंधा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का नमक जो खान से निकलता है, सैंधव, लाहौरी नमक

    विशेष
    . इसकी खानें खेवड़ा, शाहपुर, कालानाग और कोहाट में हैं, यह सब नमकों में श्रेष्ठ है, वैद्यक में यह स्वाद, दीपक, पाचक, हल्का स्निग्ध, रुचिकारक, शीतल, वीर्यवर्धक, सूक्ष्म, नेत्रों के लिए हितकारी तथा त्रिदोषनाशक माना गया है, इसे 'लाहौरी नमक' भी कहते हैं।


विशेषण

  • संधान या संबंधवाला, जानकार

    उदाहरण
    . दे नँह सेँधा नूँ दगो, ग्रहे कुतो ही ज्ञान।

  • मुलाक़ाती, मिलनेवाला

    उदाहरण
    . देवे सेँधा नू दगो साह करे सनमान।

सेंधा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सेंधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rock salt

सेंधा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमक विशेष

सेंधा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का खनिज नमक, ढेला नमक, सेंधा नमक

सेंधा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सैंधव नोन या नमक

Noun

  • rock salt.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा