senii meaning in maithili

सेनी

सेनी के अर्थ :

सेनी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ललोन रङ्गक त्वचा वाली (गाए)

सेनी के हिंदी अर्थ

सीनी, सेणि, सेनि, सैनी

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तश्तरी, रकाबी
  • नक्काशीदार छोटी छिछली थाली
  • तश्तरी, थाली, रकाबी, गोल बर्तन, थाल

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाज की मादा, मादा बाज पक्षी
  • दक्ष प्रजापति की कन्या और कश्यप की पत्नी ताम्रा से उत्पन्न पाँच कन्याओं में से एक
  • पंक्ति, कतार

    उदाहरण
    . जोबन फूल्यो बसंत लसै तेहि अंगलता अलि सेनी ।

  • सीढ़ी, जीना
  • श्रेणी
  • एक प्रकारा की गोल नाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  •    सेनी sēnī४ संज्ञा पुं॰ विराट के यहाँ अज्ञातवास करते समय का सहदेव का रखा हुआ नाम

    उदाहरण
    . नाम धनंजय को कह्यो वृहन्नड़ा ऋषि व्यास । सेनी सहदेवहि कह्यो सकल गुनन की रास ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा