setu meaning in hindi
सेतु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बंधन , बँधाव
- मिट्टी का ऊँचा पटाव जो कुछ दूर तक चला गया हो , बाँध , धुस्स
- मेंड़ , डाँड़
-
किसी नदी, जलाशय, गड्ढे, खाईं आदि के आर पार जाने का रास्ता जो लकड़ी, बाँस, लोहे आदि बिछाकर या पक्की जोड़ाई करके बना हो , पुल
उदाहरण
. सेतु बाँधि कपि सेन जिमि उतरी सागर पारा । - सीमा , हदबंदी
-
मर्यादा , नियम या व्यवस्था , प्रतिबंध
उदाहरण
. असुर मारि थापहिं सुरन्ह राखहिं निज श्रुतिसेतु । जग विस्तारहिं विशद जस, रामजनम कर हेतु । - प्रणव , ओंकार
- टीका या व्याख्या ९
- वरुण वृक्ष , बरना
- एक प्राचीन स्थान
- दुह्यु के एक पुत्र और बभ्रु के भाई का नाम
- संकीर्ण पर्वतीय मार्ग , सँकरा पहाड़ी रास्ता (को॰)
- वह मकान जिसमें धरनें छत के साथ लोहे की कीलों से जड़ी हो
- दे॰ 'सेतुबंध'—४
विशेषण
- 'श्वेत'
सेतु के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसेतु के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसेतु के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bridge
- causeway
सेतु के ब्रज अर्थ
अन्य भारतीय भाषाओं में सेतु के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पुल - ਪੁਲ
गुजराती अर्थ :
सेतु - સેતુ
पुल - પુલ
उर्दू अर्थ :
पुल - پل
कोंकणी अर्थ :
पुल
सेतु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा