sev meaning in braj
सेव के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
पालना-पोसना ; सेवा करना; आराधना करना
उदाहरण
. बिबुध समाज सदा सेवत रहत जाति ।
सेव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an apple
- a saltish/sweet vermicelli-like preparation of gram flour
सेव के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का ऊँचा पेड़ जिसकी लकड़ी कुछ पीलापन या ललाई लिए सफेद रंग की, नरम, चिकनी, चमकीली और मजबूत होती है , कुमार
विशेष
. इसकी आलमारी, मेज, कुरसी और आरायशी चीजें बनती हैं । बरमा में इसपर खुदाई का काम अच्छा होता है । इसकी छाल और जड़ औषध के काम आती है और फल खाया जाता है । इसकी कलम लगती है और बीज भी बोया जाता है । यह वृक्ष पहाड़ों पर तीन हजार फुट की ऊँचाई तक मिलता है । यह बरमा, आसाम, अवध, बरार और मध्य प्रांत में बहुत होता है ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
सूत या डोरी के रुप में बेसन का एक पकवान
विशेष
. गुँधे हुए बेसन को छेददार चौकी या झरने में दबाते हैं । जिससे उसके तार से बनकर खौलते घी या तेल की कढ़ाई में गिरते और पकते जाते हैं । यह अधिकतर नमकीन होता है । पर गुड़ में पागकर मीठे सेव भी बनाते हैं । -
'सेब'
उदाहरण
. कहुँ दारब दाड़िम सेव कटहल तूत अरु जंभीर हैं । - 'सेवन'
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'सेवा'
उदाहरण
. करै जो सेव तुम्हारी सो सेइ भो विष्णु, शिव, ब्रह्म मम रुप सारे ।
सेव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसेव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसेव के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेसन से बनने वाला सूत या डोरी जैसा पतला या कुछ मोटा पकवान
सेव के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-स्यो
सेव के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेब फल
Noun, Masculine
- an apple.
सेव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेसन की बनी हुई तथा तेल में तली हुई बतियाँ, नमकीन पकवान
सेव के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- नासपाती की जाति का एक पेड़ तथा उसका फल
सेव के मालवी अर्थ
विशेषण
- सेवा सुश्रुषा, भगवान की सेवा पूजा, बेसन से बनी नमकीन सेव, सेवफल।
सेव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा