सेवन

सेवन के अर्थ :

सेवन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • परिचर्या, ख़िदमत, टहल, सेवा
  • उपासना, आराधना, पूजन
  • खाने-पीने की चीज़ों या किसी अन्य वस्तु को उपयोग में लाने की क्रिया, प्रयोग, उपयोग, नियमित व्यवहार, इस्तेमाल

    उदाहरण
    . सुरासेवन, औषधसेवन। . अधिक रक्तचाप से पीड़ित व्यक्ति को नियमित रूप से औषध का सेवन करना चाहिए।

  • छोड़कर न जाना, वास करना, लगातार रहना

    उदाहरण
    . तीर्थ सेवन; गंगा-तट-सेवन।

  • संयोग, उपभोग

    उदाहरण
    . स्त्रीसेवन।

  • सीना, गूँथना
  • बोरा
  • बाँधने की क्रिया, बाँधना
  • दूर-दूर पर सीना या टाँके लगाना
  • किसी वस्तु के व्यवहार से सुख या मज़ा लेने की क्रिया

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सावाँ की तरह की एक घास जो चारे के काम में आती है और जिसके महीन दाने बाजरे में मिलाकर मरूस्थल में खाए भी जाते हैं, सेवँई, सवँई

सेवन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • taking (as medicine, etc.), consuming
  • using, use
  • serving

सेवन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • परिचर्या
  • उपासना
  • व्यवहार
  • प्रयोग
  • निकट रहना, निकट वास करना
  • संभोग
  • सीना
  • बोरा
  • सिवई

सेवन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • निरंतर प्रयोग

Noun

  • continuous taking (of medicine).

सेवन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपयोग में लाना
  • सेवा
  • नियमित औषधि का सेवन
  • उपभोग करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा