shaa meaning in hindi

शा

शा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पदार्थ जिसके सेवन से मनुष्य की उक्त प्रकार की मानसिक स्थिति होती हो, मादक द्रव्य
  • वह मानसिक विकृति जो अफीम, गांजा, भाँग, शराब आदि मादक द्रव्यों का सेवन करने से उत्पन्न होती है। मादक द्रव्यों का उपयोग या व्यवहार करने पर उत्पन्न होनेवाली ऐसी स्थिति जिसमें मनुष्य बदहवास हो विशेष-ऐसी स्थिति में मनुष्य थोड़े समय के लिए प्रायः कष्ट और दुःख भूलकर निश्चित और मस्त हो जाता है, ज्ञान अथवा बुद्धि पर उसका नियंत्रण शिथिल पड़ जाता है, मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है, वह ऐसे काम या बातें करने लगता है, जो साधारण स्थिति में नहीं होते, नशे की मात्रा बढ़ने पर आदमी बेहोश हो जाता है और कुछ अवस्थाओं में मर भी सकता है, यह कुछ समय के लिए शारीरिक क्लांति दूर करके मन में नई-नई उमंगें पैदा करता है, क्रि० प्र०-उतरना, -चढ़ना, -जमना, टूटना, मुहा०-नशा किरकिरा होना = कोई अप्रिय घटना या बात होने पर नशे के आनंद या मस्ती में बाधा पड़ना, नशा हिरन हो जाना = कोई विकट घटना या बात होने पर नशा बिलकुल दूर हो जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा