शाक

शाक के अर्थ :

शाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • vegetable

शाक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वनस्पति जो सब्ज़ी के रूप में प्रयुक्त होती हो, पत्ती, फूल, फल आदि जो पकाकर खाए जायँ , भाजी , तरकारी , साग

    विशेष
    . शाक छहु प्रकार का कहा गया है—(१) पत्रशाक- चौलाई, बथुआ, मेथी आदि; (२) पुष्पशाक—केले का फूल, अगस्त का फूल आदि; (३) फलशाक—बैगन, करेला आदि; (४) नालशाक—करेमू आदि;(५) कंदशाक—जमींकंद, कच्चू आदि; (६) संस्वेदज शाक—ढिंगरी, भुइँफोड़, गोबर- छत्ता आदि । ये शाक अनुक्रम से एक दूसरे से भारी होते हैं । सब प्रकार के पत्रशाक विष्टंभकारक, भारी, रूखे, मलकारक, अधोगत, वातकारी तथा शरीर, हड्डी, नेत्र, रूधिर, वीर्य, बुद्धि, स्मरणशक्ति और गति शक्ति का नाश करनेवाले तथा समय से पहले बालों को सफेद करनेवाले कहे गए हैं । परंतु जीवंती, बधुआ और चौलाई हानिकारक नहीं हैं ।

  • सागौन का पेड़
  • भोजपत्र , भूर्ज वृक्ष
  • सिरिस का पेड़
  • पुराणानुसार सात द्वीपों में से एक द्वीप , विशेष दे॰ 'शाकद्वीप'
  • एक प्राचीन जाती , विशेष दे॰ 'शक'
  • शक राजा शालिवाहन का संवत्
  • शक्ति , बल , ताकत

संस्कृत ; विशेषण

  • शक जाति संबंधी
  • शक राजा का, जैसे,—शाक संवत्

अरबी ; विशेषण

  • भारी , दूभर , कठिन
  • दुःख देनेवाला , कड़ा , (काम)

शाक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शाक से संबंधित मुहावरे

शाक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • साग , भाजी , सब्जी

शाक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तरकारी, विशेषतः साग

Noun

  • green vegetable, spl leafy one.

शाक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाकभाजी, तरकारी, सब्जी, साग |

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा