shaakal meaning in hindi

शाकल

शाकल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शाकल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शाकल नामक द्रव्य से रँगा हुआ
  • शकल अर्थात् अंश या खंड से संबंध रखने वाला, खंड या अंश संबंधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंड, टुकड़ा, चिप्पड़
  • एक प्रकार का साँप
  • ऋग्वेद की एक शाखा या संहिता
  • लकड़ी का बना हुआ तावीज
  • मद्र देश का एक नगर
  • पातंजलि महाभाष्य के अनुसार वाहीक्र (पंजाब) देश का एक ग्राम
  • उक्त ग्राम या नगर का निवासी
  • एक प्रकार का पीताभ चंदन
  • हवन की सामग्री जिसमें जौ, तिल, घी, मधु, आदि का मेल रहता है

शाकल के ब्रज अर्थ

साकल्य

पुल्लिंग

  • होम की वस्तु, यथा- चावल, जौ, घी और शर्करा आदि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा