शाल

शाल के अर्थ :

शाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुसाला, ऊनी या रेशमी ओढ़ने का वस्त्र
  • ऊनी या रेशमी चादर, कश्मीर में बनने वाली दुबे के बालों की चादर

शाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a shawl
  • the sal tree

शाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का प्रसिद्ध वृक्ष , सखुआ , साखू , सालू

    विशेष
    . यह हिमालय पर्वत पर सतलज से आसाम तक, मध्य भारत के पूरब प्रांत में पश्चिम वंगाल की पहाड़ियों पर और छोटा नागपुर के जंगलों में उत्पन्न होता है । इसका वृक्ष बहुत बड़ा और विशाल होता है । छोटे वृक्षों की छाल प्रायः दो इंच मोटी खुरदरी, काले रंग की और रेशेदार होती है । कच्ची लकड़ी सफेद रंग की और जल्दी बिगड़नेवाली होती है । सार भाग जब ताजा होता है तब कुछ पीलापन लिए हुए भूरे रंग का होता है परंतु सुखने पर काला हो जाता है । पत्ते चिकने, चमकीले, अंडाकार, ६ से १० इंच तक लंबे और ४ से ६

  • इंच तक चौड़े होते हैं । डालियों के अंत में फूलों के गुच्छे लगते हैं , पुष्पदल लंबे और हलके पीले रंग के आते हैं; और किंचित् अंडाकार तथा अनीदार होते हैं , फल गोल और आध इंच लंबा होता है , वसंत में यह फूलता है और वर्षा के प्रापंभ में इसके फल पक जाते हैं , इसकी लकड़ी मकान आदि बनाने में अधिकता से काम में आती है , इससे एक प्रकार का लाल रंग निवलता है , इसके बीजो का तेल निकालकर जलाने के काम में लाया जाता है , दुर्भिक्ष में फलों का आटा खाने के काम में आता है , यह दो प्रकार का होता है-एक बड़ा शाल और दूसरा पीतशाल या विजयसार , वैद्यक के अनुसार यह चरपरा, कड़वा, रूखा, स्निग्ध, गरम, कसैला, कांतिजनक तथा कफ, पित्त, घाव, पसीना, कृमिरोग, योनिरोग, प्रमेह, कुष्ठ, विस्फोटक आदि रोगों को दूर करनेवाला है , इसके पत्ते और गोंद प्रायः ओषधि के काम में आते हैं
  • एक प्रकार की मछली

    उदाहरण
    . यह शाल का कबाब है।

  • वृक्ष , पेड़
  • एक नदी का नाम
  • वृक के एक पुत्र का नाम
  • राजा शालिवाहन का एक नाम
  • राल , धूना
  • घेरा , बाड़ा , बाड़
  • एक बड़ा वृक्ष जिसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है, साखू (वृक्ष)

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की ऊनी या रेशमी चादर जिसके किनारे पर प्रायः बेल बूटे आदि बने होते हैं , दुशाला, शालदुशाला , शालदोज , शालबाफ

    उदाहरण
    . कश्मीरी शाल बहुत मशहूर है ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की बर्छी
  • घर, कक्ष, कमरा

    उदाहरण
    . ऊँचे मंदिर शाल रसोई । एक घरी पुनि रहन न होई ।

शाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सखुआ का पेड़ साख

शाल के गढ़वाली अर्थ

साल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डंक, मधुमक्खी का कांटा जिससे वह डंक मारता हैं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इमारती लकडी के काम आने वाला एक वृक्ष |

Noun, Feminine

  • sting.

Noun, Masculine

  • the Sal tree used as timber. Shorea robusta.

शाल के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • पीड़ा देना, कष्ट देना

    उदाहरण
    . कत रही उर शालि ।


पुल्लिंग

  • एक पहाड़ी वृक्ष ; मत्स्य विशेष ; एक सरिता का नाम ; राजा शालिवाहन का नाम ; ऊनी पलवान

    उदाहरण
    . सौति शाल उर में अति शाल्यो।

शाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अलमान

Noun

  • shawl.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा