shaaliin meaning in hindi
शालीन के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो धृष्ट या उद्दंड न हो, विनीत, नम्र, सुशील, लज्जाशील
- जिसे लज्जा आती हो, सलज्ज, लज्जावान
- सदृश, समान, तुल्य
- उच्च आचार-विचार रखने और भले आदमियों का-सा व्यवहार करने वाला, अच्छे आचार-विचार वाला, आचरणशील
- शाला संबंधी, शाला का
- संपत्तिशाली, धनवान, अमीर
- जो व्यवहार में कुशल हो, दक्ष, चतुर
संज्ञा, पुल्लिंग
- गृहस्थ
- विनय, शालीनता, नम्रता
- वह जो अयाचितवृत्ति हो
शालीन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशालीन के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- modest, gentle, well-behaved, cultured
शालीन के मैथिली अर्थ
विशेषण
- शिष्ट, भद्र, सभ्य
Adjective
- decent, noble, civil.
अन्य भारतीय भाषाओं में शालीन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सुशील - ਸੁਸ਼ੀਲ
गुजराती अर्थ :
शालीन - શાલીન
सुशील - સુશીલ
उर्दू अर्थ :
सलीक़ेमंद - سلیقہ مند
कोंकणी अर्थ :
शालीन
शालीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा