शाल्मली

शाल्मली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - शाल्मलि

शाल्मली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाल्मलि, सेमल
  • एक नरक का नाम

    उदाहरण
    . तिन कहै नर्क शाल्मली डारैं । पाश बाँधि लटकात । तरार ।

  • पाताल की एक नदी का नाम
  • एक द्वीप

    उदाहरण
    . शाल्मली का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • एक नरक

    उदाहरण
    . शाल्मली का वर्णन मनृस्मृति में भी मिलता है ।

  • पुराणों में वर्णित भगवान विष्णु का वाहन एक पक्षी
  • एक बहुत बड़ा वृक्ष जिसमें लाल फूल आते हैं
  • सेमल
  • सेमल वृक्ष
  • पृथ्वी का एक खंड जो नरक के समान माना गया है
  • (पुराण) एक द्वीप
  • पृथ्वी के सात खण्डों में से एक जिसकी गिनती नरकों में होती है
  • सेमल का पेड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाताल की एक नदी, पुं० गरुड़
  • शाल्मलि, सेमर
  • तार्क्ष्य, गरुड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाल्मली वृक्ष , सेमल का पेड़ , विशेष दे॰ 'सेमल'
  • पुराणानुसार एक द्वीप का नाम

    विशेष
    . यह क्रौंच द्वीप से दूना कहा गया है । यह भी कहा गया है कि इस द्वीप में शाल्मिलि या सेमल के वृक्ष बहुत अधिकता से हैं और यह चोरों ओर से ऊख के रस के समुद्र से धिरा हुआ है । इसमें श्वेत, लोहित, जीमूत, हरित, वैद्युत, मानस और सुप्रभ नामक सात वर्ष हैं जिनमें कुमुद, उत्तम, बलाहक, द्रोण, कंक, महिष और ककुद सात पर्वत तथा योनी, तोया, वितृष्णा, चंद्रा, शुक्लका, विमोचनी और निवृत्ती नाम की सात नदियाँ हैं ।

  • पुराणानुसार एक नरक का नाम

    विशेष
    . कहते हैं, इसमें जीवों को शल्मलि वृक्ष के काँटे चुभाकर कष्ट पहुँचाया जाता है ।

शाल्मली के कुमाउँनी अर्थ

शाल्मल्ली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शल्मलि, सलाण, सालम नदी और पटटी जो अल्मोड़ा नगर के पूर्व की घाटी में स्थित है सेमल वृक्ष की घाटी, गरुड़ पुराण में वणित 21 नरकों में एक

शाल्मली के ब्रज अर्थ

शाल्मलि

पुल्लिंग

  • गरुड़, पक्षिराज

पुल्लिंग

  • सेंमर का पेड़; नरक विशेष , शालक

शाल्मली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सिमरक गाछ
  • दे. सिमर

Noun

  • silk cotton tree.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा