शाप

शाप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सयप

Noun

  • curse.

शाप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a curse, an imprecation

शाप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अहित-कामना-सूचक शब्द , तुम्हारा कुछ अनिष्ट हो, इस प्रकार का वचन , कोसना , बद दुआ , जैसे,— ऋषि के शाप से वह राक्षस हो गया
  • धिक्कार , फटकारना , भर्त्सना , क्रि॰ प्र॰—देना
  • ऐसी शपथ जिसके न पालन करने का कोई अनिष्ठ परिणाम कहा जाय , बुरी क्सम
  • प्रतिषेघ , प्रत्याख्यान , वर्जन (को॰)
  • कठिनाई , बाधा , उपद्रव (को॰)

शाप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शाप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अभिशाप , अशुभ चिंतन , बद दुआ

शाप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धिक्कार, भर्त्सना।

अन्य भारतीय भाषाओं में शाप के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सराप - ਸਰਾਪ

शराप - ਸ਼ਰਾਪ

गुजराती अर्थ :

शाप - શાપ

बद्दुआ - બદ્દુઆ

उर्दू अर्थ :

बद्दुआ - بد دعا

कोंकणी अर्थ :

शाप

सराप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा