शारदा

शारदा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शारदा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सरस्वती

शारदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an ancient script of India which came into vogue in Punjab and Kashmir around the tenth century, today's Kashmiri, Gurmukhi and Takri scripts are derived from this
  • Goddess Saraswati
  • a kind of harp

शारदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की वीणा
  • ब्राह्मी
  • अनंतमूल, शारिवा
  • विद्या और वाणी की अधिष्ठात्री देवी, सरस्वती
  • देवी दुर्गा
  • प्राचीन काल की एक प्रकार की लिपि

    विशेष
    . कश्मीर की अधिष्ठात्री देवी शारदा मानी जाती हैं दिससे वह 'शारदादेश' या 'शारदमंडल' कहलाता है और इसी से वहाँ की लिपि को 'शारदा लिपि' कहते हैं। पीछे से उसको (कश्मीर को) 'देवदेश' भी कहते थे। मूल शारदा लिपि ईस्वी सन् की दसवीं शताब्दी के आस -पास कुटिल लिपि से निकली है और उसका प्रचार कश्मीर तथा पंजाब में रहा। उसमें परिवर्तन होकर वर्तमान शारदा लिपि बनी जिसका प्रचार अब कश्मीर में बहुत कम रह गया है। उसका स्थान बहुधा नागरी, गुरुमुखी या टाकरी ने ले लिया है।

शारदा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाग्देवी, सरस्वती

शारदा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवी सरस्वती

Noun, Feminine

  • goddess of learning

शारदा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सरस्वती, काश्मीर की एक प्राचीन लिपि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा