शारदूल

शारदूल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - शार्दूल

शारदूल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्याघ्र
  • भेड़िया
  • पक्षी विशेष
  • राक्षस विशेष

विशेषण

  • सर्वश्रेष्ठ

शारदूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tiger

शारदूल के हिंदी अर्थ

शार्दूल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीता
  • व्याघ्र, बाघ
  • राक्षस
  • शरभ नामक जंतु
  • एक प्रकार का पक्षी
  • यजुर्वेद की एक शाखा
  • दोहे का एक भेद जिसमें 6 गुरु और 36 लघु मात्राएँ होती हैं
  • चित्रक या चीता नामक वृक्ष
  • सिंह

विशेषण

  • सर्वश्रेष्ठ, सर्वोत्तम

    विशेष
    . इस अर्थ में इसका प्रयोग केवल यौगिक शब्द बनाने में उनके अंत में होता है। जैसे—नरशार्दूल ।

शारदूल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शारदूल के मैथिली अर्थ

शार्दूल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीता

Noun, Masculine

  • leopard

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा