शाश्वत

शाश्वत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शाश्वत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो सदा स्थायी रहे, कभी नष्ट न होने वाला, चिरस्थायी

    उदाहरण
    . आत्मा शाश्वत है।

  • जो सदा से चला आ रहा हो और सदा चला-चलने को हो, नित्य, निरंतर

    उदाहरण
    . यह शाश्वत सत्य है कि जो दुनिया में आया है वह जाएगा भी।

  • संपूर्ण, समस्त, सब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेदव्यास
  • शिव
  • स्वर्ग
  • अंतरिक्ष
  • सूर्य
  • एक कोशकार का नाम
  • नित्यता, निरंतरता

शाश्वत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • eternal, immortal, perpetual
  • permanent

शाश्वत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सदा बना रहने वाला, चिरस्थायी

Adjective

  • perpetual; eternal

अन्य भारतीय भाषाओं में शाश्वत के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

जावेद - جاوید

पंजाबी अर्थ :

सदीवी - ਸਦੀਵੀ

गुजराती अर्थ :

शाश्वत - શાશ્વત

नित्य - નિત્ય

कोंकणी अर्थ :

शाश्वत

सासणाचे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा