शास्तर

शास्तर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शास्तर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्मग्रंथ, शास्त्र

Noun, Masculine

  • scriptures,religious or scientific treatise

शास्तर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • scripture(s), a religious or scientific treatise, a composition of divine or secular authority
  • science
  • a discipline
  • literature of knowledge

शास्तर के हिंदी अर्थ

शास्त्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं के अनुसार ऋषियों और मुनियों आदि के बनाए हुए वे प्राचीन ग्रंथ जिनमें लोगों के हित के लिए अनेक प्रकार के कर्तव्य बतलाए गए हैं और अनुचित कृत्यों का निषेध किया गया है, वे धार्मिक ग्रंथ जो लोगों के हित और अनुशासन के लिए बनाए गए हैं, विवेचनात्मक ज्ञानविषयक ग्रंथ

    विशेष
    . हमारे यहाँ वे ही ग्रंथ शास्त्र माने गए हैं जो वेदमूलक हैं। इनकी संख्या 18 कही गई है और नाम इस प्रकार दिए गए हैं—शिक्षा, कल्प, व्याकरण, निरुक्त, ज्योतिष, छंद, ऋग्वेद, यजुवेंद, सामवेद, अथर्ववेद, मीमांसा, न्याय, धर्मशास्त्र, पुराण, आयुर्वेद, धनुर्वेद, गांधर्ववेद और अर्थशास्त्र। इन अठारहों शास्त्रों को अठारह विद्याएँ भी कहते हैं। इस प्रकार हिंदुओं की प्रायः सभी धार्मिक पुस्तकें शास्त्र की कोटि में आ जाती हैं। साधारणतः शास्त्र में बतलाए हुए काम विधेय माने जाते हैं, और जो बातें शास्त्रों में वर्जित हैं, वे निषिद्ध और त्याज्य समझी जाती हैं।

  • किसी विशिष्ट विषय या पदार्थ समूह के संबंध का वह समस्त ज्ञान जो ठीक क्रम से संग्रह करके रखा गया हो, विज्ञान, जैसे—प्राणिशास्त्र, वनस्पति-शास्त्र, अर्थशास्त्र

    विशेष
    . ‘विज्ञान’ और ‘शास्त्र’ में मुख्य अन्तर यह है कि विज्ञान तो उन तथ्यों पर आश्रित होता जो हमें अपने अनुभवों निरीक्षणों आदि के आधार पर प्राप्त होते हैं, परन्तु उन आध्यात्मिक तथ्यों का विवेचनात्मक स्वरूप है जो हमें उक्त प्रकार के अनुभवों निरीक्षणों आदि का अनुशीलन या मनन करने पर विदित होते हैं। इसके अतिरिक्त विज्ञान का क्षेत्र तो वही तक परिमित रहता है, जहाँ तक वस्तुओं का संबंध प्रकृति से होता है, परन्तु शास्त्र का क्षेत्र इसके उपरांत और आगे विस्तृत होकर उस सीमा की ओर बढ़ता है जहाँ उसका संबंध हमारी आत्मा और मनोभावों से स्थापित होता है। जैसे—ज्योतिष शास्त्र, शरीर शास्त्र आदि।

  • ज्ञान की कोई शाखा
  • आज्ञा, आदेश
  • धर्मशास्त्र की आज्ञा
  • पुस्तक, ग्रंथ
  • सिद्धांत
  • ज्ञान

शास्तर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शास्तर के अंगिका अर्थ

शास्त्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऋषि मुनिया के बनाये हुए वे प्राचीन ग्रंथ जिसमें मनुष्य के हित के लिए अनेक प्रकार के कर्त्तव्य बतलाये गये है किसी वशिष्ट विषय का क्रमबद्ध ज्ञान, विज्ञान |

शास्तर के कुमाउँनी अर्थ

शास्त्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्ञान
  • सिद्धांत
  • धर्म, दर्शन, विज्ञान, साहित्य कला आदि संबंधी ग्रंथ जिनके द्वारा मानव समाज तथा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति और रक्षा की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शिक्षा मिलती है

शास्तर के ब्रज अर्थ

शास्त्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सनातन धर्मियों के मान्य ग्रंथ जो संस्कृत भाषा में हैं, धार्मिक ग्रंथ

शास्तर के मैथिली अर्थ

शास्त्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धार्मिक और सामाजिक व्यवस्था के आधार ग्रंथ
  • पारंपरिक ज्ञान का संग्रह, ग्रंथ

Noun, Masculine

  • scripture, authoritative writings
  • compendium of traditional knowledge, treastise

अन्य भारतीय भाषाओं में शास्त्र के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

शासतर - ਸ਼ਾਸਤਰ

गुजराती अर्थ :

शास्त्र - શાસ્ત્ર

धर्मग्रंथ - ધર્મગ્રંથ

उर्दू अर्थ :

सहीफ़ा - صحیفہ

इल्म - علم

कोंकणी अर्थ :

शास्त्र

धर्मग्रंथ

शास्त्र-विज्ञान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा