शाव

शाव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - शावक

शाव के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मृग, पक्षी आदिक बच्चा

Noun

  • young one of deer, birds. etc.

शाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चा, विशेषतः पशुओं आदि का बच्चा
  • मृतक, मुरदा
  • भूरा रंग
  • सूतक जो किसी के मर जाने पर उसके संबंधियों को लगता है
  • मरघट, श्मशान

विशेषण

  • शवसंबंधी, शव का
  • भूरे रंग का
  • मरा हुआ, मुरदा

शाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शाव के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

शाव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साला, पत्नी का छोटा भाई, पर्वतीया में पत्नी का बड़ा भाई जेठू कहा जाता है

शाव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'शव' ; दे. 'शावक'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा