शबल

शबल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शबल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • variegated, diverse

शबल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चितकबरा
  • अनेक रंगोंवाला, रंग बिरंगा, चित्र-विचित्र
  • अनेक हिस्सों में विभक्त
  • किसी की अनुकृति पर बना हुआ, अनुकृत
  • घालमेल किया हुआ, मिश्रित !
  • विकृताकार, विकृत, विवर्ण
  • आत, दुःखेत, पीड़ित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक नाग का नाम
  • बौद्धों का एक प्रकार का धार्मिक संस्कार
  • अगिया घास, गंधतृण
  • चित्रक चितउर वृक्ष
  • अनेक प्रकार का रंग, विवधं वर्ण
  • जल

शबल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

शबल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • धब्बेदार, रंग विरंगा, चितकबरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा