shachi meaning in hindi

शचि

शचि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शचि के हिंदी अर्थ

शची

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इंद्र की पत्नी, इंद्राणी जो दानवराज पुलोमा की कन्या थी
  • शतावर नामक औषधि, सतावर, शतावरी, शतमूली
  • एक बहुवर्षीय झाड़ीदार शाखारहित या कम शाखाओं वाला झाड़ जो पाँच से आठ फुट ऊँचा होता है
  • स्पृक्का, असवरग
  • वक्तुत्व शक्ति, वाग्मिता
  • प्रज्ञा, बुद्धि, अक़्ल
  • बल, शक्ति
  • क्रियात्मकता
  • भक्ति, प्रीति
  • पवित्र क्रिया

शचि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इंद्र पत्नी, इंद्राणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा