shaDyantra meaning in hindi
षड्यंत्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी मनुष्य के विरुद्ध गुप्त रीति से की गई काररवाई, भीतरी चाल
- जाल, कपटपूर्ण आयोजन, क्रि॰ प्र॰—करना, —चलाना, —रचना
-
कपटपूर्ण आयोजना
उदाहरण
. चक्र-व्यूह की रचना एक षडयंत्र था । -
किसी के विरुद्ध गुप्त रुप से की जानेवाली कार्रवाई
उदाहरण
. सरकार गिराने के लिए विपक्षी सदा कोई न कोई षड्यंत्र रचते रहते हैं । - साज़िश, गुप्त रूप से की जाने वाली कार्रवाई, धोखा देने की योजना, दुरभिसंधि
- कोई बड़ा परिवर्तन करने के लिए गुप्त रूप से की जानेवाली कार्रवाई, (कान्सपिरेसी) क्रि० प्र०-रचना
- वह योजना जो कुछ लोग सामूहिक रूप से कोई अनुचित तथा अपराधपूर्ण काम करने के लिए बनाते हैं
षड्यंत्र के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएषड्यंत्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a conspiracy, plot, an intrigue
षड्यंत्र के मैथिली अर्थ
षड्यन्त्र
- चक्रबालि, दुरभिसंधि
- conspiracy.
अन्य भारतीय भाषाओं में षड्यंत्र के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खड़िअंतर साजिश - ਖੜਿਅੰਤਰ ਸਾਜਿਸ਼
गुजराती अर्थ :
षड्यंत्र - ષડ્યંત્ર
कावतरुं - કાવતરું
उर्दू अर्थ :
साज़िश - سازش
कोंकणी अर्थ :
षड्यंत्र
कारस्थान
षड्यंत्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा