शक

शक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृष्णसागर के चतुर्दिक रहने वाली एक आदिम आर्य जाति, कस्स, खश या काश्य लोगों के आदि पूर्वज, सीथियन, राजा शालिवाहन जिसका शक संवत् मार्च 77 ई० से आरम्भ शाके (शकाब्द) है; भारत का राष्ट्रीय संवत्सर

विशेषण

  • संदेह, संशय, आशंका;

शक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन जाति

    विशेष
    . पुराणों में इस जाति की उत्पत्ति सूर्यवंशी राजा नरिष्यंत से कही गई है । राजा सगर ने राजा नरिष्यंत को राज्यच्युत तथा देश ���े निर्वासित किया था । वर्णाश्रम आदि के नियमों का पालन न करने के कारण तथा ब्राह्मणों से अलग रहने के कारण वे म्लेच्छ हो गए थे । उन्हीं के वंशज शक कहलाए । आधुनिक विद्वनों का मत है कि मध्य एशिया पहले शकद्वीप के नाम से प्रसिद्ध था । युनानी इस देश को सीरिया कहते थे । उसी मध्य एशिया के रहनेवाला शक कहे जाते है । एक समय यह जाति बड़ी प्रतापशालिनी हो गई थी । ईसा से दो सौ वर्ष पहले इसने मथुरा और महाराष्ट्र पर अपना अधिकार कर लिया था । ये लोग अपने को देवपुत्र कहते थे । इन्होंने १९० वर्ष तक भारत पर राज्य किया था । इनमें कनिष्क और हविष्क आदि बड़े बड़े प्रतापशाली राजा हुए हैं ।

  • वह राजा या शासक जिसके नाम से कोई संवत् चले
  • शक जाति के एक राजा शालिवाहन द्वारा चलाया गया एक संवत्

    उदाहरण
    . शक का आरम्भ अठहतरवीं ईसवी में हुआ ।

  • राजा शालिवाहन का चलाया हुआ संवत् जो ईसा के ७८ वर्ष पश्चात् आरंभ हुआ था
  • एक प्राचीन अनार्य जाति जो शक द्वीप की रहनेवाली थी और म्लेच्छों में गिनी जाती थी
  • शालिवाहन के अनुयायी अथवा उसके वंशज
  • मध्य एशिया का एक प्राचीन देश
  • संवत्
  • तातार देश
  • जल
  • मल , गोमय ९
  • एक प्रकार का पशु
  • एक प्रकार का ऊँचा पेड़
  • तातार देश का पुराना नाम
  • तातार देश की, एक प्राचीन जाति जिसके कुछ लोगों ने भारत पर आक्रमण किए थे, कहते हैं कि विक्रमादित्य ने उन्हें पूरी तरह से परास्त किया था, जो लोग बच गये थे, वे भारतीय आर्यों और विशेषतः ब्राह्मणों से मिलकर शाकद्वीपी ब्राह्मण कहलाने लगे थे

शक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सन्देह

शक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संदेह, शंका, अविश्वास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन आर्य जाति जो पुराकाल में गढ़वाल क्षेत्र में निवास करते थे

Noun, Masculine

  • doubt, suspicion.

Noun, Masculine

  • Scythian,a tribe who used to live in Garhwal region in the past.

शक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक पौराणिक जाति ; संवत चलाने वाले एक राजा का नाम ; संवत; तातार देश ; जल ; पशु विशेष, छकड़े का बैल ; दे० 'शंका'

    उदाहरण
    . कहिबे में न कछू शक राखी।

शक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • संवत् जे 78 ई. मे आरम्भ भेल

Noun

  • era of Indian National Calander started in 78 A.D. Also संवत्।

शक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन विदेशी जाति, शंका, सन्देह।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा