शकल

शकल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शकल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • त्वचा, चमड़ा
  • छाल, छिलका, दालचीनी
  • आँवला
  • कमल को नाल, कमलदंड
  • खाँड़, शक्कर
  • खंड, टुकड़ा
  • किसी व्यक्ति के चेहरे से प्रकट होने वाला भाव
  • मनु के अनुसार एक प्राचीन देश का नाम
  • एक प्रकार का वृक्ष जिसकी सुगंधित छाल मसाले के रूप में प्रयुक्त होती है
  • गले के ऊपर के अंग का अगला भाग
  • घड़े या पात्र का एक अंश ,
  • एक वृक्ष की सुगंधित छाल जो दवा और मसाले के काम में आती है
  • किसी वस्तु की वे बाहरी और दृश्य बातें जिनसे उसकी लंबाई, चौड़ाई, प्रकार, स्वरूप आदि का ज्ञान होता है
  • स्फुर्लिंग, चिनगारी
  • गले के ऊपर के अंग का अगला भाग
  • मछली की चोइयाँ, मछली के शरीर के ऊपर का छिलका
  • बिना साफ की हुई चीनी
  • अर्धाश, आधा भाग, जैसे, चंद्रशकल
  • कमल की डंडी जिस पर फूल रहता है
  • किसी वस्तु की वे बाहरी और दृश्य बातें जिनसे उसकी लंबाई, चौड़ाई, प्रकार, स्वरूप आदि का ज्ञान होता है
  • एक वृक्ष के खट्टे, गोल फल जो खाने और दवा के काम में आते हैं
  • छाल, छिलका
  • त्वचा, चमड़ी

शकल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुखाकृति; मुख की ऐसी चेष्टा जिससे कोई भाव विशेष ध्यक्त होता हो

शकल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूरत; मुखाकृति

Noun, Feminine

  • appearance, shape, form, figure.

शकल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चमड़ा, छाल ; कमल नाल ; चोनी ; टुकड़ा; मनु के अनुसार एक प्राचीन कालीन देश विशेष

शकल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मुखाकृति, चेहरा, स्वरूप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा