shakarapaaraa meaning in hindi

शकरपारा

शकरपारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का फल जो नीबू से कुछ बड़ा होता है

    विशेष
    . इसका वृक्ष नीबू के वृक्ष के समान होता है, पर पत्ते नीबू से कुछ बड़े होते हैं । फूल कुछ लाल रंग के होते हैं, फल सुगंधित और खट्टा मीठा होता है ।

  • एक प्रकार का प्रसिद्ध पकवान जो बरफी की तरह चौकोर कटा हुआ होता है

    विशेष
    . यह मीठा भी बनता है और नमकीन भी । इसके बनाने के लिये पहले मैद में मोयन डालकर उसे दूध या पानी से गुँथते हैं और तब उसे मोटी रोटी की तरह बेलकर छुरी आदि से छोटे छोटे चौकोर टुकड़ों में काटकर घी में तल लेते हैं । यदि नमकीन बनाना होता है तो मैदा गुँधते समय ही उसमें नमक, अजवायन आदि डाल देते हैं और यदि मीठा बनाना होता है, तो कटी हुई टुकड़ियों कोतलने के बाद चीनी के शोरे में पाग लेते हैं ।

  • रुईदार कपड़े पर की एक प्रकार की सिलाई जो शकरपारे के आकार की चौकोर होती है
  • माशूक, जिसकी अदाएँ मीठी लगती हैं (को॰)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा