शक्र

शक्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शक्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Lord Indra the king of gods

शक्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दैत्यों का नाश करने वाले, इंद्र, एक देवता जो स्वर्ग तथा देवताओं के अधिपति माने जाते हैं

    उदाहरण
    . भरत शोक बरन्यो नहिं जाई । मनहु शक्र द्विज हत्या पाई ।

  • कुटज वृक्ष, कोरैया
  • अर्जुन वृक्ष, कोह वृक्ष
  • इंद्रजौ, कुटज बीज
  • रगण के चौथे भेद अर्थात् () की संज्ञा जिसमें छह मात्राएँ होती हैं, (काव्यशास्त्र) रगण का चौथा भेद जिसमें छह मात्राएँ होती हैं जैसे— लोकवती
  • सत्ताईस नक्षत्रों में से अठारहवाँ नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, जिसके अधिष्ठता देवता इंद्र हैं, वह काल जब चंद्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में होता है
  • उलुक पक्षी
  • चौदह की संख्या , ९
  • शिव का एक नाम
  • स्वामी, राजा
  • एक बड़ा औषधीय पेड़ जो लगभग साठ से अस्सी फुट ऊँचा होता है

विशेषण

  • समर्थ, योग्य

शक्र के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • समर्थ , योग्य
  • इंद्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा