शकुनी

शकुनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शकुनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an augur, a soothsayer

शकुनी के हिंदी अर्थ

शकुनि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्यामा पक्षी
  • गोरैया पक्षी की मादा
  • पूराणानुसार एक पूतना का नाम जो बहुत क्रूर और भयंकर कही गई है
  • सुश्रुत के अनुसार एक प्रकार का बालग्रह

    विशेष
    . कहते हैं, जिस बालक पर इसका आक्रमण होता है, उसके अंग शिथिल पड़ जाते हैं, शरीर में जलन होती है, फोड़े फुसियाँ आदि निकल आती है शरीर से पक्षियों की सी गंध आने लगती है और वह रह रहकर चौंक उठता है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्यौधन का मामा सौवल, विशेष दे॰ 'शकुनि'

    उदाहरण
    . वे दुःशासन और शकुनी बन गए ।

  • वह जो शकुनों का शुभ और अशुभ फल जानता हो, शकुनज्ञ

शकुनी के ब्रज अर्थ

शकुनि

पुल्लिंग

  • गांधार कुमार , कौरवों के मामा, धृतराष्ट्र के साले ; पक्षी विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा