सलूका

सलूका के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सलूका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूरी बाँह की कुरती या बंडी (स्त्रियों की), शलूका

सलूका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a full-sleeve jacket
  • the shirt is up to the waist and the one that is up to the elbow, it is worn inside the camisole, the neem

सलूका के हिंदी अर्थ

शलूका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधी या पूरी बाँह की एक प्रकार की कुरती जो प्रायः स्त्रियाँ पहना करती हैं

    उदाहरण
    . शलूका आधी या पूरी बाँह का होता है।

सलूका के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आधी बाँह की बनियान जिसमें सामने बटन लगते हों

सलूका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूहरे कपड़े की या रूई भर कर बनायी जाने वाली बाँहदार बनियान

सलूका के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का ब्लाउज, जो आधी बाँह का होता है

    उदाहरण
    . संगीता सलूका पहिरले रही।

Noun, Masculine

  • a half-sleeved blouse.

सलूका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार की चोली

शलूका के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा