shamiik meaning in hindi
शमीक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(भगवत पुराण) एक नम्र और क्षमाशील ऋषि जिसने पांडवों के भावी उत्तराधिकारी परीक्षित को उसके उद्दंडतापूर्ण आचरण पर क्षमा कर दिया था किंतु जिनके पुत्र शृंगी ऋषि ने परीक्षित के उस कृत्य पर क्रुद्ध होकर उसे श्राप दे दिया था, एक पौराणिक ऋषि जो शृंगी ऋषि के पिता थे
विशेष
. कहते हैं, परीक्षित ने उनके गले में एक बार मरा हुआ साँप डाल दिया, परंतु ये कुछ न बोले । इनके लड़के भृंगी ऋषि ने अपने पिता की दुर्दशा देखकर क्रुद्ध हो शाप दिया कि आज के सातवें दिन मेरे पिता के गले में सर्प डालनेवाले को तक्षक नाग डसेगा । कहा जाता है, इसी शाप के द्वारा तक्षक के काटने से राजा परीक्षित की मृत्यु हुई थी ।
शमीक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा