शनि

शनि के अर्थ :

शनि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नवग्रहों में सातवाँ ग्रह; सप्ताह का अन्तिम दिन शनिवार

Noun, Masculine

  • Saturn-the seventh planet of the solar system, Saturday.

शनि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Saturn-the seventh of the nine planets
  • Saturday

शनि के हिंदी अर्थ

शनैः

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हिंदू देवता, सौर जगत के नौ ग्रहों में से सातवाँ ग्रह , शनैश्चर

    विशेष
    . सूर्य से इस ग्रह का अंतर 883,000,000 मील अथवा पृथ्वी के अंतर से 9 1/2 गुना है । इसका व्यास 75800 मील का है । प्रति सेकेंड 6 मील की चाल से सूर्य की परिक्रमा में इसको 29 वर्ष और 167 दिन अर्थात् कुल 10759 दिन लगते हैं । इसका ताप 15 सें ० है । बृहस्पति को छोड़कर यह सबसे बड़ा ग्रह है पृथ्वी से इसका व्यास 9 गुना, विस्तार 697 गुना और मान 93 गुना है । इसके साथ नौ उपग्रह या चंद्रमा हैं । जिनमें एक उपग्रह 'टाइटेन' बुध ग्रह से भी बड़ा है । बृहस्पति से छोटा होने पर भी यह सब ग्रहों से अधिक चमक दार है, जिससे इसका आकार सबसे बड़ा प्रतीत होता है । यह ग्रह 378 दिन में एक बार अपनी धुरी पर घुमता है । यह ग्रह विचित्र आकार का है । इसके बाहर चारों ओर कम से कम 3 एककैंद्रीय बहुत बड़े वलय है; और उस बाह्य वलय से इसके पिंड की दुरी 5,900 मील है । इसके बाह्य वलय की चौड़ाई 11,200 मील है । उस वलय का व्यास 1,72,800 मील और मोटाई सौ मील से कुछ कम है । इस ग्रह पर पृथ्वी जैसा जीवन संभव नहीं हैं । फलित ज्योतिष के अनुसार यह ग्रह काले रंग का, शूद्र वर्ण औऱ सूर्यमुख है तथा इसका वाहन गृध्र है । यह सौराष्ट्र देश का स्वामी, नपुंसक (मंदगामी) और तमोगुण से युक्त तथा कषाय रस का अधिपति है । यह मकर और कुंभराशि तता नीलकांत मणि (नीलन) का बी अधिपति है । यह चतुर्भुज है और इसके हाथों में बाण, शूल, धनुष और भल्ल है । इसके अधिपति देवता यम और प्रत्यधिदेवता प्रजापति हैं । इसका परिमाण चार अंगुल है । पद्यपुराण के अनुसार सूर्य की स्त्री छाया के गर्भ से इसकी उत्पत्ति हुई थी । अपनी स्त्री के शाप से इसकी द्दष्टि क्रूर हो गई और पार्वती के शाप के कारण यह खंज हो गया । इसे कश्यप मुनि की संतान भी मानते हैं । फलित के अनुसार शनि का फल इस प्रकार है यह पापग्रह और अशुभ फल का देनेवाला है, परंतु राशि और स्थानविशेष में शुभ फल भी प्रदान करता है । शनि और मंगल दोनों ग्रह स्थानविशेष पर एक साथ होने से राजयोग कारक होते हैं । यह भी माना जाता है कि लोगों पर जो भारी विपत्तियाँ आती हैं; वे प्रायः इसी की कुद्दष्टि के कारण होती हैं । इसका फल साढ़े सात दिन, साढ़े सात मास या साढ़े सात वर्ष तक रहता है ।

    उदाहरण
    . मोहन नियमित शनि की पूजा करता है ।

  • शिव का एक नाम
  • दुर्भाग्य , अभाग्य , बद-क़िस्मती
  • दे॰ 'शनिवार'
  • दुर्भाग्य, बद-किस्मती, + पुं० शनिवार
  • सौर जगत के नौ ग्रहों में सातवाँ ग्रह जो फलित ज्योतिष में अशुभ और कष्टदायक माना जाता है, शनैश्चर

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'शनिवार'

शनि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शनि के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सूर्य पुत्र ; सप्तम ग्रह ; सप्ताह के एक दिन का नाम , शनिवार

शनि के मैथिली अर्थ

पुल्लिंग

  • सप्ताहक अन्तिम दिन
  • एक मह

Masculine

  • Saturday.
  • Saturn.

शनि के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शनि ग्रह।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा