shankh meaning in malvi
शंख के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बड़ा घोंघा, जिनका कोष बहुत पवित्र माना जाता है और देवताओं के आगे बजाया जाता है, कम्बु, कण्ठ, सौ पद्म की संख्या।
शंख के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a conch, conch-shell
- a number equal to a thousand billion or 10,00,000 crores
शंख के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का बड़ा घोंघा जो समुद्र में पाया जाता है
विशेष
. इसे एक प्रकार का जलजंतु, जिसे शंख कहते हैं, अपने रहने के लिये तैयार करता है । लोग इस जंतु को मारकर उसका यह कलेवर बजाने के उपयोग में लाते हैं । यह बहुत पवित्र समझा जाता है और देवता आदि के सामने तथा लड़ाई के समय मुँह से फूँककर बजाया जाता है । पुराणों के अनुसार विष्णु भगवान् के चारों हाथों में से एक हाथ में शंख भी रहता है । इसके दो भेद होते हैं । एक दक्षिणावर्त्त और दूसरा वामावर्त्त । इनमें से दक्षिणावर्त्त बहुत कम मिलता है । वैद्यक के अनुसार यह नेत्रों को हितकारी, पित, कफ, रुधिरविकार विषविकार, वायुगोला, शूल, श्वास, अजीर्ण, संग्रहणी और मुँहासे को नष्ट करनेवाला माना गया है । दक्षिणावर्त में इससे भी अधिक गुण होते हैं । कहते है, जिसके घर में यह रहता है, उसके धन की अधिक वृद्धि होती है । वामावर्त्त ही अधिक मिलता है और यही औषध के काम आता है । जो शंख उज्वल और चमकदार होता है, वह उत्तप्त समझा जाता है । इसको विधिपूर्वक शुद्ध कर भस्म बनाकर देने से सब प्रकार के ज्वर, सब प्रकार की खाँसी, श्वास, अतिसार आदि रोगों में उचित अनुपान से अत्यंत लाभकारी है । यह स्तंभक और वाजीकरण भी है । इसकी मात्रा चार रत्ती से डेढ़ माशे तक है । - दस खर्व की एक संख्या , एक लाख करोड़
- कनपटी
- हाथी का गंडस्थल, अथवा दाँतों के बीच का भाग
- चरणचिह्न
- एक दैत्य का नाम जो देवताओँ को जीतकर वेदों को चुरा ले गया था और जिसके हाथों से वेदों का उद्धार करने के लिये भगवान् को मत्स्यावतार धारण करना पड़ था , शंखासुर
- नखी नाम का सुगंधित द्रव्य
-
एक निधि
उदाहरण
. शंख खर्व नीलाठए नवई निद्धि जु कुंद । विश्राम (शब्द॰) । ९ -
राजा विराट् का पुत्र जिसे द्रोणाचार्य ने मारा था , इसके भाई का नाम उत्तर था
उदाहरण
. उत्तर शंख नृपति सुख वीरा । औरा सजे अमित रणधीरा । -
एक राजमंत्री का नाम
उदाहरण
. सुरति, सुधन्वा जू सों दोष के करत मरे शख औ लिखित विप्र भयो मैलो मल है । - कुवेर की निधि के देवता
-
चंपकपुरी के राजा हंसध्वज का उपरोहित और लिखित का भाई जो स्मृतिकार थे
उदाहरण
. शख लिखित उपरोहित दोई । रहे तहाँ जानत सब कोई । - धारा नगर के राजा गंधर्वसेन का बड़ा लड़का और राजा विक्रमादित्य का वड़ा भाई जिसे मारकर विक्रम ने गद्दी प्राप्त की थी
- छप्पय के ७१ भेदों में से एक भेद , इसमें १५२ मात्राएँ या १४९वर्ण होते हैं, जिनमें से ३गुरु और शेष १४६ लघु होते है , १५ दंडक वृत्त के अंतर्गत प्रचित का एक भेद , इसमें दो नगण और चौदह रगण होता हैं
- कपाल , लिलार , १७ पवन के चलने से होनेवाला शब्द
- मस्तक की हड्डी (को॰) १९
- सौनिक ढोल या मारू बाजा (को॰)
- नागो के आठ नायको में से एक का नाम (को॰)
- शंख का बना हुआ वलय (को॰)
-
अंकों के स्थानों की गिनती में इकाई की ओर से गिनने पर अठारहवाँ स्थान जिसमें शंख गुणित का बोध होता है
उदाहरण
. नौ शंख आठ में नौ शंख के स्थान पर है । -
एक पर सत्रह शून्य लगाने पर प्राप्त संख्या
उदाहरण
. एक शंख सौ पद्म के बराबर होता है । -
एक प्रकार के बड़े घोंघे का कोष जो बहुत पवित्र माना जाता है और देवताओं के आगे या धार्मिक अनुष्ठानों आदि में बजाया जाता है
उदाहरण
. पंडितजी सत्यनारायण कथा के दौरान शंख बजा रहे थे । -
एक प्रकार का बड़ा घोंघा जिसका कोष पवित्र माना जाता है और देवताओं के आगे बजाया जाता है
उदाहरण
. शंख एक जलीय जन्तु है । -
छप्पय छंद के इकहत्तर भेदों में से एक
उदाहरण
. शंख में एक सौ बावन मात्राएँ या एक सौ उनचास वर्ण होते हैं । - कान और आँख के बीच का स्थान
- समुद्र में उत्पन्न एक जंतु
- उक्त जंतु का खोल जिसे फूँकने पर आवाज़ निकलती है
- एक लाख करोड़ की या दस खरब की संख्या
- कुबेर की निधि का देवता
विशेषण
- सौ पद्म
-
सौ पद्म
उदाहरण
. जल में शंख से भी अधिक जीव रहते हैं ।
शंख के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशंख के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशंख से संबंधित मुहावरे
शंख के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का घोघा जो समुद्र में पाया जाता है
शंख के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समुद्र में पाये जाने वाले गनेल (घोंघा) प्रजाति के जन्तु का सूखा कंकाल जो पूजा, मांगलिक कार्यों में फूंककर बजाया जाता है; तुलनीय-उच्चारण शतं और कंटम, अंग्रेजी सी के, श और क दो भिन्न उच्चारणों से शंख और कोंच CON- CHI
शंख के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समुद्री जन्तु का खोल जो शुभ और पवित्र माना जाता है
- मृत घोंघे का मोटा कठोर खोल, देव पूजन में जल रखने या फूंक कर बजाने का साधन
- एक संख्या जो इकाई के आगे 13 शून्य लगाने से बनती है- 10000000000000 (इकाई, दहाई, सैकड़ा, हजार, दस हजार, लाख दस लाख, करोड़ दस करोड़, पद्म, दस पद्म, संख, दस संख, महासंख)
Noun, Masculine
- conch, conch-shell.
- a conch shell which is used as trumpet during important religious occasions and worship.
- a number equal to a thousand billion.
शंख के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
बड़ा घोंघा
उदाहरण
. पंचानन जू शंख तह लीहो मारि असुर अति नीच । - संख्या विशेष अर्थात दस लाख का शंख माना गया है; हाथो का गंडस्थल ; राजा विराट का पुत्र ; एक धर्म- शास्त्रकार जो लिखित के भाई थे; कपाल
शंख के मैथिली अर्थ
शङ्ख
संज्ञा
- घोंघा जातिक एक समुद्री जन्तु
- उक्त जन्तुक खगहोइआ जे भगवान्के अर्घ्य देवामे आओर फूकि मङ्गल-ध्वनि करबामे व्यवहत होइत अछि
Noun
- conch.
- conch-shell used in workship and in blowing like trumpet.
अन्य भारतीय भाषाओं में शंख के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
संख - ਸੰਖ
शंख - ਸ਼ੰਖ
गुजराती अर्थ :
शंख - શંખ
एक लाख करोड़ - એક લાખ કરોડ઼
उर्दू अर्थ :
नाक़ूस - ناقوس
संख - سنکھ
कोंकणी अर्थ :
शंख
एक लक्ष्य कोटी
शंख के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा