शङ्ख

शङ्ख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शङ्ख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घोंघा जातिक एक समुद्री जन्तु
  • उक्त जन्तुक खगहोइआ जे भगवान्के अर्घ्य देवामे आओर फूकि मङ्गल-ध्वनि करबामे व्यवहत होइत अछि

Noun

  • conch.
  • conch-shell used in workship and in blowing like trumpet.

शङ्ख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a conch, conch-shell
  • a number equal to a thousand billion or 10,00,000 crores

शङ्ख के हिंदी अर्थ

शंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बड़ा घोंघा जो समुद्र में पाया जाता है

    विशेष
    . इसे एक प्रकार का जलजंतु, जिसे शंख कहते हैं, अपने रहने के लिये तैयार करता है । लोग इस जंतु को मारकर उसका यह कलेवर बजाने के उपयोग में लाते हैं । यह बहुत पवित्र समझा जाता है और देवता आदि के सामने तथा लड़ाई के समय मुँह से फूँककर बजाया जाता है । पुराणों के अनुसार विष्णु भगवान् के चारों हाथों में से एक हाथ में शंख भी रहता है । इसके दो भेद होते हैं । एक दक्षिणावर्त्त और दूसरा वामावर्त्त । इनमें से दक्षिणावर्त्त बहुत कम मिलता है । वैद्यक के अनुसार यह नेत्रों को हितकारी, पित, कफ, रुधिरविकार विषविकार, वायुगोला, शूल, श्वास, अजीर्ण, संग्रहणी और मुँहासे को नष्ट करनेवाला माना गया है । दक्षिणावर्त में इससे भी अधिक गुण होते हैं । कहते है, जिसके घर में यह रहता है, उसके धन की अधिक वृद्धि होती है । वामावर्त्त ही अधिक मिलता है और यही औषध के काम आता है । जो शंख उज्वल और चमकदार होता है, वह उत्तप्त समझा जाता है । इसको विधिपूर्वक शुद्ध कर भस्म बनाकर देने से सब प्रकार के ज्वर, सब प्रकार की खाँसी, श्वास, अतिसार आदि रोगों में उचित अनुपान से अत्यंत लाभकारी है । यह स्तंभक और वाजीकरण भी है । इसकी मात्रा चार रत्ती से डेढ़ माशे तक है ।

  • दस खर्व की एक संख्या , एक लाख करोड़
  • कनपटी
  • हाथी का गंडस्थल, अथवा दाँतों के बीच का भाग
  • चरणचिह्न
  • एक दैत्य का नाम जो देवताओँ को जीतकर वेदों को चुरा ले गया था और जिसके हाथों से वेदों का उद्धार करने के लिये भगवान् को मत्स्यावतार धारण करना पड़ था , शंखासुर
  • नखी नाम का सुगंधित द्रव्य
  • एक निधि

    उदाहरण
    . शंख खर्व नीलाठए नवई निद्धि जु कुंद । विश्राम (शब्द॰) । ९

  • राजा विराट् का पुत्र जिसे द्रोणाचार्य ने मारा था , इसके भाई का नाम उत्तर था

    उदाहरण
    . उत्तर शंख नृपति सुख वीरा । औरा सजे अमित रणधीरा ।

  • एक राजमंत्री का नाम

    उदाहरण
    . सुरति, सुधन्वा जू सों दोष के करत मरे शख औ लिखित विप्र भयो मैलो मल है ।

  • कुवेर की निधि के देवता
  • चंपकपुरी के राजा हंसध्वज का उपरोहित और लिखित का भाई जो स्मृतिकार थे

    उदाहरण
    . शख लिखित उपरोहित दोई । रहे तहाँ जानत सब कोई ।

  • धारा नगर के राजा गंधर्वसेन का बड़ा लड़का और राजा विक्रमादित्य का वड़ा भाई जिसे मारकर विक्रम ने गद्दी प्राप्त की थी
  • छप्पय के ७१ भेदों में से एक भेद , इसमें १५२ मात्राएँ या १४९वर्ण होते हैं, जिनमें से ३गुरु और शेष १४६ लघु होते है , १५ दंडक वृत्त के अंतर्गत प्रचित का एक भेद , इसमें दो नगण और चौदह रगण होता हैं
  • कपाल , लिलार , १७ पवन के चलने से होनेवाला शब्द
  • मस्तक की हड्डी (को॰) १९
  • सौनिक ढोल या मारू बाजा (को॰)
  • नागो के आठ नायको में से एक का नाम (को॰)
  • शंख का बना हुआ वलय (को॰)
  • अंकों के स्थानों की गिनती में इकाई की ओर से गिनने पर अठारहवाँ स्थान जिसमें शंख गुणित का बोध होता है

    उदाहरण
    . नौ शंख आठ में नौ शंख के स्थान पर है ।

  • एक पर सत्रह शून्य लगाने पर प्राप्त संख्या

    उदाहरण
    . एक शंख सौ पद्म के बराबर होता है ।

  • एक प्रकार के बड़े घोंघे का कोष जो बहुत पवित्र माना जाता है और देवताओं के आगे या धार्मिक अनुष्ठानों आदि में बजाया जाता है

    उदाहरण
    . पंडितजी सत्यनारायण कथा के दौरान शंख बजा रहे थे ।

  • एक प्रकार का बड़ा घोंघा जिसका कोष पवित्र माना जाता है और देवताओं के आगे बजाया जाता है

    उदाहरण
    . शंख एक जलीय जन्तु है ।

  • छप्पय छंद के इकहत्तर भेदों में से एक

    उदाहरण
    . शंख में एक सौ बावन मात्राएँ या एक सौ उनचास वर्ण होते हैं ।

  • कान और आँख के बीच का स्थान
  • समुद्र में उत्पन्न एक जंतु
  • उक्त जंतु का खोल जिसे फूँकने पर आवाज़ निकलती है
  • एक लाख करोड़ की या दस खरब की संख्या
  • कुबेर की निधि का देवता

विशेषण

  • सौ पद्म
  • सौ पद्म

    उदाहरण
    . जल में शंख से भी अधिक जीव रहते हैं ।

शङ्ख से संबंधित मुहावरे

शङ्ख के अंगिका अर्थ

शंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का घोघा जो समुद्र में पाया जाता है

शङ्ख के कुमाउँनी अर्थ

शंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समुद्र में पाये जाने वाले गनेल (घोंघा) प्रजाति के जन्तु का सूखा कंकाल जो पूजा, मांगलिक कार्यों में फूंककर बजाया जाता है; तुलनीय-उच्चारण शतं और कंटम, अंग्रेजी सी के, श और क दो भिन्न उच्चारणों से शंख और कोंच CON- CHI

शङ्ख के गढ़वाली अर्थ

शंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समुद्री जन्तु का खोल जो शुभ और पवित्र माना जाता है

  • मृत घोंघे का मोटा कठोर खोल, देव पूजन में जल रखने या फूंक कर बजाने का साधन

  • एक संख्या जो इकाई के आगे 13 शून्य लगाने से बनती है- 10000000000000 (इकाई, दहाई, सैकड़ा, हजार, दस हजार, लाख दस लाख, करोड़ दस करोड़, पद्म, दस पद्म, संख, दस संख, महासंख)

Noun, Masculine

  • conch, conch-shell.

  • a conch shell which is used as trumpet during important religious occasions and worship.

  • a number equal to a thousand billion.

शङ्ख के ब्रज अर्थ

शंख

पुल्लिंग

  • बड़ा घोंघा

    उदाहरण
    . पंचानन जू शंख तह लीहो मारि असुर अति नीच ।

  • संख्या विशेष अर्थात दस लाख का शंख माना गया है; हाथो का गंडस्थल ; राजा विराट का पुत्र ; एक धर्म- शास्त्रकार जो लिखित के भाई थे; कपाल

शङ्ख के मालवी अर्थ

शंख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बड़ा घोंघा, जिनका कोष बहुत पवित्र माना जाता है और देवताओं के आगे बजाया जाता है, कम्बु, कण्ठ, सौ पद्म की संख्या।

अन्य भारतीय भाषाओं में शंख के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

संख - ਸੰਖ

शंख - ਸ਼ੰਖ

गुजराती अर्थ :

शंख - શંખ

एक लाख करोड़ - એક લાખ કરોડ઼

उर्दू अर्थ :

नाक़ूस - ناقوس

संख - سنکھ

कोंकणी अर्थ :

शंख

एक लक्ष्य कोटी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा