sha.nkhaasur meaning in hindi

शंखासुर

शंखासुर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शंखासुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक दैत्य जो ब्रह्मा के पास से वेद चुराकर समुद्र के गर्भ में जा छिपा था, इसी को मारने के लिये विष्णु ने मत्स्यावतार धारण किया था

    उदाहरण
    . बहुरो किलाल बैठ मारयो जिन शंखासुर ताते वेद अनेक विधाता को दिख हैं ।

  • दैत्य का पिता

    उदाहरण
    . शंखासुर सुत पितु वध जान्यो । तब बन जाइ तहाँ तप ठान्यो ।

शंखासुर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समुद्रवासी एक असुर जिसे भगवान ने मारा था

शंखासुर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा