शंकित

शंकित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शंकित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शंकायुक्त, संदेहयुक्त, जिसे संदेह हुआ हो, संदिग्ध

    उदाहरण
    . दशन धरि धरनि चिक्करत दिग्गज कमठ, शेष सकुचित, शंकित पिनाकी।

  • विचलित, अद्दढ़, अस्थिर
  • डरा हुआ, भयभीत, त्रस्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भटेउर या चोरक नाम का गंधद्रव्य

शंकित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • alarmed
  • filled with mistrust/doubt/suspicion

शंकित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • डरा हुआ, भयभीत ; संदेह में पड़ा हुआ , दुविधाग्रस्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा