shanku meaning in hindi

शंकु

शंकु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शंकु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई नुकीली वस्तु
  • मेख, कील
  • खूँटी
  • भाला, बरछा
  • गाँसी, फल
  • लीलावती के अनुसार दस लक्ष कोटि की एक संख्या, शंख
  • एक प्रकार की मछली, सकुची मंछली
  • कामदेव
  • शिव,
  • राक्षस
  • विष
  • हंस
  • वल्मीक, बाँबी
  • कलुष, पाप
  • प्राचीन काल का एक प्रकार का बाजा
  • बारह अंगुल की एक नाप
  • बारह अंगुल की एक खूँटी, जिसका व्यवहार प्राचीन काल में सूर्य या दीए की छाया आदि नापने में होता था
  • वृक्षों में की रस खींचने की शक्ति
  • गावदुप खंभा जिसके ऊपर का हिस्सा नुकीला और नीचे का मोटा हो,
  • पुराणानुसार उज्जयिनी के राजा विक्रमादित्य के नवरत्न पडितों में से एक
  • उग्रसेन का एक पुत्र
  • दाँव
  • पत्तों की नसें
  • नखी नामक गंधद्रव्य
  • लिंग
  • शिव के अनुचर एक गंधर्व का नाम
  • कटे हए वृक्ष का तना, ठूँठ
  • बाणा का अग्रभाग, तीर की गाँसी
  • साल का वृक्ष ,
  • (ज्योतिष में) लंब रेखा या ऊँचाई
  • एक प्रकार की मछली
  • ऐसा खम्भा जिसका ऊपरी भाग मोटा तथा नीचला भाग नुकीला हो

    उदाहरण
    . राम शंकु को गाड़ रहा है ।

  • कोई नुकीली वस्तु

    उदाहरण
    . शंकु को बच्चों की पहुँच से दूर रखना चाहिए ।

  • बारह अँगुल की नाप

    उदाहरण
    . इस रूमाल की लम्बाई एक शंकु है ।

  • वह आकार जिसका एक सिरा गोल तथा दूसरा सिरा नुकीली बिन्दु की तरह होता है

    उदाहरण
    . इस शंकु के मुख का व्यास कितना होगा ?

  • वह खूँटी जिससे प्राचीन काल में सूर्य या दीये की छाया नापी जाती थी

    उदाहरण
    . शंकु की छाया की लम्बाई से समय का पता लगाया जाता था ।

  • एक पर सत्रह शून्य लगाने पर प्राप्त संख्या
  • कहीं ठोंकने या गाड़ने के लिए लोहे या काठ की मेख
  • कोई भी वस्तु जो शंकु या कोन के आकर की हो
  • एक प्रकार का घन जिसका अधोभाग गोलाकार होता है जो क्रमशः पतला होता हुआ सर्वोच्च भाग पर नुकीला हो जाता है; भाला; कील
  • कील, मेख
  • कोई ऐसा घन पदार्थ जिसका नीचे. वाला भाग तो गोलाकार हो, मध्य भाग क्रमशः पतला होता गया हो और ऊपरी सिरा बिलकुल नुकीला हो (क्रोन)

विशेषण

  • सौ पद्म

शंकु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शंकु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cone
  • -कोण conical angle

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा