शपथ

शपथ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शपथ के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौगंध, क़सम, सौं

शपथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an oath, swearing

शपथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कथन जिसके अनुसार कहने वाला इस बात की प्रतिज्ञा करता है कि यदि मेरा कथन असत्य हो, मैंने अमुक काम किया हो, मैं अमुक काम करुँ या न करुँ इत्यादि, तो मुझपर अमुक देवता का शाप पड़े अथवा मैं अमुक पाप का भागी होऊँ आदि, क़सम, सौगंध

    उदाहरण
    . उन्होंने गोपनीयता की शपथ का पूरा मान रखा। . दुर्बलता का ही चिह्न विशेष शपथ है।

  • दिव्य, देखिए : 'दिव्य'
  • अभिशाप, शाप
  • प्रतिज्ञा या दृढ़तापूर्वक कोई काम करने या न करने आदि के संबंध में कथन, कोल, वचन

शपथ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

शपथ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सपत, कसम

Noun

  • swearing.

अन्य भारतीय भाषाओं में शपथ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सौंह - ਸੌਂਹ

गुजराती अर्थ :

शपथ - શપથ

सौंगद - સૌંગદ

उर्दू अर्थ :

हलफ़ - حلف

क़सम - قسم

कोंकणी अर्थ :

सोपूत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा