शर

शर के अर्थ :

शर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an arrow
  • A sort of reed or grass, bulrush
  • arrow, javelin,
  • a shaft
  • the upper part or cream of slightly curdled milk or curd

शर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाण, तीर, नाराच
  • सरकंडा, सरई
  • सरपत, रामशर
  • दूध की मलाई
  • दही की मलाई
  • सामुद्रिक के अनुसार शरीर में का एक चिह्न
  • उशीर, खस
  • भाले का फल

    उदाहरण
    . मूआ है मरि जाहुगे, बिन शर थोथे भाल ।

  • चिता

    उदाहरण
    . सूहो पैन्हि पी सँग सुहागिन बधू ह्वै लीजो सुख के समूहै बैठि सेज पै कि शर पै ।

  • हिंसा
  • पाँच की संख्या
  • पुराणानुसार एक असुर का नाम
  • जल
  • कुश नाम की घास
  • धातु आदि का बना वह पतला लम्बा हथियार जो धनुष द्वारा चलाया जाता है
  • सरपत की जाति का एक पौधा
  • धातु आदि का बना नुकीले सिरे वाला पतला एवं लंबा हथियार जो धनुष द्वारा चलाया जाता है; बाण; तीर
  • सरकंडा, सरपत की जाति का एक पौधा
  • खस
  • भाले या बरछी का फल
  • दूध व दही की मलाई
  • (सामुद्रिक शास्त्र) शरीर पर तीर का निशान जो शुभ माना जाता है
  • तीर، धातु आदि का बना वह पतला लम्बा हथियार जो धनुष द्वारा चलाया जाता है

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपद्रव, शरारत, झगड़ा, बखेड़ा
  • बदी, बुराई

    उदाहरण
    . रहो कायम अपस इकरार ऊपर; खयाले कतल में लिए दीन का शर ।

शर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाण, तीर, सरकंडा, नरकट, जल

शर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सरकंडा , सरपत ; बाण , तीर

शर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाण
  • नरकट

Noun

  • arrow.
  • reed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा