शराब

शराब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

शराब के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मदिरा, मद्य।

शराब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wine, spirit, liquor

शराब के हिंदी अर्थ

सराब

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ विशिष्ट प्रकार के फलों, रसों, अन्नों आदि को सड़ाकर उनका भभके से खींचकर निकाला जाने वाला नशीला रस, मदिरा, सुरा, वारुणी, मद्य, दारू

    उदाहरण
    . वह प्रतिदिन शाम को शराब पीकर घर लौटता है।

  • हकीमों की परिभाषा में शरबत, किसी चीज़ का मीठा अर्क़ या शरबत

    उदाहरण
    . शराब बनफ़शा।

शराब से संबंधित मुहावरे

शराब के अवधी अर्थ

सराब

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मदिरा

शराब के कुमाउँनी अर्थ

सराब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मादक पेय पदार्थ, शराब, मदिरा

शराब के गढ़वाली अर्थ

सराब

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दारु, मद्य, मदिरा, नशीला द्रव्य

Noun, Feminine

  • wine, liquor, an intoxicating drink

अन्य भारतीय भाषाओं में शराब के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

शराब मदिरा - ਸ਼ਰਾਬ ਮਦਿਰਾ

गुजराती अर्थ :

शराब - શરાબ

दारू - દારૂ

उर्दू अर्थ :

शराब - شراب

कोंकणी अर्थ :

सोरो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा