sharabh meaning in braj

शरभ

शरभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शरभ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • राम की बानरी सेना का एक प्रधान सेना नायक ; टिड्डी ; हाथी का बच्चा ; ऊँट ; पक्षी विशेष

शरभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राम को सेना का एक यूथ- पति बंदर

    उदाहरण
    . ऋषभ शरभ अरु नील गवाक्षहु गँधमादन हू पाँची ।

  • टिड्डा
  • हाथी का बच्चा
  • विष्णु
  • ऊँट
  • एक प्रकार का पक्षी
  • आठ पैरोंवाला एक कल्पित मृग, कहते हैं, यह सिंह से भी अधिक बलवान् होता है
  • एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में ४ नगण और १ सगण होता है, इसे 'शशिकला' और 'पणिगुण' भी कहते हैं
  • दोहे का एक भेद जिसमें बीस गुरु और आठ लघु मात्राएँ होती हैं
  • शेर, सिंह
  • दनुज के एक पुत्र का नाम
  • महाभारत के अनुसार एक नाग का नाम

शरभ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शरभ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा