sharbat meaning in malvi
शरबत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोई मधुर पेय, वह पानी जिसमें शक्कर या खाँड मिली हो, फलों के रस से बना शरबत।
शरबत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a sweet beverage (of different kinds)
- see 'शरबत'
- syrup
शरबत के हिंदी अर्थ
शर्बत
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रुचिकर मीठा पेय पदार्थ
- पीने की मीठी वस्तु , रस
-
वह पानी जिसमें शक्कर, खाँड़ आदि घुला हो
उदाहरण
. खाँड़ की अपेक्षा गुड़ का शर्बत अधिक अच्छा होता है । - चीनी मिला जल
- चीनी आदि में पका हुआ किसी ओषधि का अर्क जो दवा के काम आता है, जैसे— शरबत बनफशा, शरबत अनार
- वह पेय जिसमें चीनी, गुड़ आदि घुला हो तथा स्वाद के लिए फलों का रस या अर्क आदि मिला हो
- फलों आदि के रस का मिश्रण, जैसे- अनार का ; शर्बत
- पानी में घोली हुई शक्कर या खाँड़
- वह पानी जिसमें चीनी या गुड़ घोले गए हों
- मुसलमानों की एक रस्म जो विवाह के पश्चात् शरबत पिलाकर पूरी की जाती है और उसके बदले में वधू के पक्षपालों को कुछ धन दिया जाता है
-
वह पेय जिसमें चीनी, गुड़ आदि घुला हो तथा स्वाद के लिए फलों का रस या अर्क आदि मिला हो
उदाहरण
. रामू मेहमानों को शरबत पिला रहा है । - शर्बत, शर्करोदक, दवाओं से बना हुआ शकर का शीरा, सीरप, मिष्टोद, वह पानी जिसमें चीनी या गुड़ घोले गए हों, एक रुचिकर मीठा पेय पदार्थ, चीनी आदि में पकाकर तैयार किया हुआ ओषधि या फल का गाढ़ा रस
- सगाई की रस्म , (मुसल॰)
- वह पानी जिसमें शक्कर, खाँड़ आदि घुला हो
- उक्त का कुछ अंश पानी में घोलकर बनाया हुआ पेय
- चीनी आदि में पकाकर तैयार किया हुआ ओषधि या फल का गाढ़ा रस, जैसे--अनार, संतरे या शहतूत का शरबत
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह धन जो वर और कन्या पक्ष के लोग एक दूसरे को शरबत पिलाकर देते हैं, (मुसल॰)
शरबत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशरबत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशरबत से संबंधित मुहावरे
शरबत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा