sharbatii meaning in english

शरबती

शरबती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

शरबती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • of the colour of शरबत
  • sweet
  • syrupy

शरबती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हलका पीला व हरा मिश्रित रंग
  • एक प्रकार का हल्का पीला रंग जिसमें साधारण लाली भी होती है, यह प्रायः हरसिंगार के फूल और शहाब मिलाकर बनाया जाता है
  • कबूतर की एक प्रजाति
  • मीठे नीबू का एक प्रकार; चकोतरा नीबू
  • एक प्रकार का आम
  • पीलापन लिए हुए लाल रंग का नगीना
  • एक प्रकार का नगीना जो पीलापन लिए लाल रंग का होता है
  • एक प्रकार का नीबू जिसे मीठा नीबू भी करते हैं, ज्वर में लोग प्रायः इसका रस चूसते हैं, चकोत्तरा, मधुक- र्कटी
  • एक प्रकार का बढ़िया कपड़ा जो तनजेब से कुछ मोटा और अद्धी से कुछ पतला होता हैं
  • एक प्रकार का फालसा जो बड़ा और मीठा होता है

विशेषण

  • रसीला, रसदार, रस भरा हुआ
  • शरबत का या शरबत से संबंधित

    उदाहरण
    . शरबत बनाने के लिए शरबती वस्तुएँ तो होनी चाहिए ।

  • हलका गुलाबी
  • उक्त के आधार पर रसपूर्ण, मधर तथा प्रिय, जैसे-शरबती आँखें
  • शरबत की तरह मीठा या तरल जैसे शरबती तरकारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा