shariif meaning in malvi
शरीफ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भला आदमी, सज्जन व्यक्ति।
शरीफ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- gentlemanly
- noble, virtuous
शरीफ के हिंदी अर्थ
शरीफ़
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऊँचे घराने का व्यक्ति, कुलीन मनुष्य, सज्जन और सभ्य व्यक्ति, भला आदमी, कुलीन एवं सज्जन व्यक्ति
-
ब्रिटिश शासनकाल में कलकत्ते, बंबई और मद्रास में सरकार की ओर से नियुक्त किए जानेवाले एक प्रकार के अवैतनिक अधिकारी
विशेष
. प्रायः नगर के बड़े बड़े रईस और प्रतिष्ठित व्यक्ति कुछ निश्चित समय के लिये 'शराफ' बनाए जाते हैं । इनके सुपुर्द शांतिरक्षा तथा इसी प्रकार के और कुछ काम होते हैं । यूरोप और अमेरिका आदि में भी इस प्रकार के अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं जिन्हें कुछ शासन संबंधी कार्य भी सौंपे जाते हैं । इनके अधिकार प्रायः मजिस्ट्रेटों से कुछ मिलते जुलते होते हैं । - वह व्यक्ति जो सबके साथ अच्छा,प्रिय और उचित व्यवहार करता है
- सभ्य पुरुष, भला मानुस, भला आदमी
- मक्के के प्रधान अधिकारी की उपाधी
विशेषण
- जो सबके साथ अच्छा,उचित एवं प्रिय व्यवहार करता हो
- जो सबके साथ अच्छा,उचित एवं प्रिय व्यवहार करता हो
- पाक , पवित्र जैसे,—मिजाज शरीफ , कुरान शरीफ
- भला , नेक
- शिष्ट , सभ्य
- प्रतिष्ठित , सम्मानित
शरीफ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशरीफ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशरीफ के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- भला आदमी, सज्जन, कुलीन, प्रतिष्ठितजन, मक्के के शासक की पदवी
शरीफ़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा