शर्करा

शर्करा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शर्करा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शक्कर , चीनी , खाँड़
  • बालू का कण
  • पथरी नामक रोग
  • कंकड़
  • ठीकरा
  • कंकरीली मट्टी , कंकड़ से युक्त मिट्टी (को॰)
  • खंड , टुकड़ा (को॰)
  • पुराणानुसार एक देश का नाम जो कूर्म्म चक्र के पुच्छ भाग में है ९
  • एक प्रकार का रोग

    विशेष
    . इसमें त्रिदोष के कारण मांस, शिरा और स्नायु में गाँठ उत्पन्न होती है । गाँठ के फूटने से शहद, घी और चर्बी के समान पोब निकलता है और वायु के बढ़ने से अनेक गाँठें उत्पन्न होती है ।

शर्करा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शर्करा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sugar, saccharose

शर्करा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'शक्कर'

शर्करा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साँकर, खौड़, चीनी

Noun

  • sugar.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा