shataavadhaan meaning in hindi

शतावधान

  • स्रोत - संस्कृत

शतावधान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मनुष्य जो एक साथ बहुत सी बातें सुनकर उन्हें सिलसिलेवार याद रख सकता हो और बहुत से काम एक साथ कर सकता हो, श्रुतिधर

    विशेष
    . कुछ मेधावी लोग ऐसे होते हैं जो एक साथ बहुत से काम करने का अभ्यास करते हैं। जैसे—एक आदमी रह-रहकर कुछ संख्या या अंकों का नाम लेता है। दूसरा आदमी रह-रहकर घड़ियाल बजाता है। तीसरा आदमी किसी ऐसी भाषा के वाक्य के शब्द बोलता है जिससे शतावधान करने वाला मनुष्य अपारचित होता है। एक आदमी पूर्ति के लिए कोई समस्या देता है। एक ओर शतरंज का खेल होता रहता है। शतावधान का यह कर्तव्य होता है कि वह संख्याओं और अपरिचित भाषा के वाक्य के शब्द याद रख, समस्या की पूर्ति करे और शतरंज खेलता चले। इसी प्रकार और जितने काम होते हों, उन सबमें सम्मिलित हो। अंत में सबका ठीक-ठीक उत्तर दे और सब काम ठीक-ठीक पूरे उतारे।

    उदाहरण
    . आज के युग में शतावधान कहाँ दिखते हैं।

  • शतावधान का काम

शतावधान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा