shatranj meaning in english
शतरंज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the game of chess
- a chess-board
शतरंज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का खेल जो चौंसठ ख़ानों की बिसात पर खेला जाता है
विशेष
. यह खेल दो आदमी खेलते हैं जिनमें से प्रत्येक के पास 16-16 मुहरे होते हैं । इन सालह मुहरों में एक बादशाह, एक वजीर, दो ऊँट, दो घोड़े, दो हाथी या किश्तया तथा आठ प्यादे होते हैं । इनमें से प्रत्येक मुहरे का कुछ विशिष्ट चाल हाती हैं, अर्थात् उसके चलनक कुछ विशिष्ट नियम होते है । उन्हीं नियमा के अनुसार विपक्षा के मुहरे मर जाते हैं । जब बादशाह किसी ऐसे घर मे पहुँच जाता है जहाँ से उसके चलने का जगह नहीँ रहता, तब बाजी मात समझा जाती है । इसका बिसात म आठ आठ खाना का आठ पक्तिया होती है । विशेष दे॰ 'चतुरंग' शब्द ।उदाहरण
. शतरंज का खेल बत्तीस गोटियों से खेला जाता है ।
शतरंज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशतरंज के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का खेल जो बत्तीस गोटियों से खेला जाता हैं
Noun, Masculine
- chess.
शतरंज के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक प्रसिद्ध खेल जो बत्तीस गोटियों से खेला जाता है।
शतरंज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा